बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह के खिलाफ ली गई शपथ
- Post By Admin on Aug 07 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने किया। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिला हब कार्यालय के कार्य, बाल विवाह रोकथाम, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, कौशल प्रशिक्षण केंद्र जैसी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को उज्ज्वल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक उत्पीड़न, लिंग आधारित भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, साइबर अपराध और भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर भी जानकारी दी।
इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, विद्यालय के प्रभारी संजय कुमार, शिक्षक मधुसूदन प्रसाद, शिक्षिका आरती देवी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ ली, जिससे समाज में इस कुप्रथा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया गया।