धरती के गर्भ से निकली प्राचीन गगरी, लोग आश्चर्यचकित
- Post By Admin on Jan 15 2025

वैशाली : सरैया थाना क्षेत्र के मड़वापाकर पंचायत के विशुनपुर अनन्त गांव में घर निर्माण में मिट्टी कटाई के दौरान एक प्राचीन बहुमूल्य धातु से भरी गगरी मिलने का मामला सामने आया है। मिट्टी काटने के क्रम में गगरी मिलते हीं गगरी एवं धातु की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने रही है।
ज्ञात हो कि प्रखंड का मरवापाकर पंचायत वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला की सीमा पर अवस्थित है । घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र के चक अल्हदाद गांव के रहने वाले भगत नाम के व्यक्ति अपना नया घर बगल के गांव मुजफ्फरपुर जिला के विसुनपुर अनन्त गांव में बनवा रहे थे। निर्माण कार्य के दौरान घर में मिट्टी भरने को लेकर गांव के मठ के पास से जेसीबी से मिट्टी की कटाई कराई जा रही थी। उसी दौरान मिट्टी के साथ धातु से भरी एक प्राचीन गगरी (बर्तन) मिली प्राचीन गगरी में बहुमूल्य धातु की सामग्री रखे होने की बात कही जा रही है। गगरी मिलते हीं श्रम भगत और काम कर रहे मजदूर उसे लेकर वैशाली थाना क्षेत्र स्थित घर भाग गए ।
गगरी की बरामदगी में जुटी पुलिस गगरी मिलने की जानकारी मिलते हीं सरैया थाना और वैशाली थाना सक्रिय हो गई। रविवार की देर शाम सरैया पुलिस विशुनपुर अनन्त एवं वैशाली पुलिस श्रम भगत के घर चक अल्हदाद गांव पहुंची और छानबीन की । पुलिस सामान बरामदगी को लेकर देर रात्रि तक प्रयासरत थी, थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर सामान की बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।