बाढ़ में घिरा अमहरा पंचायत : नाव के बजाय टीन के डब्बों पर जिंदगी, प्रशासन बेखबर

  • Post By Admin on Aug 11 2025
बाढ़ में घिरा अमहरा पंचायत : नाव के बजाय टीन के डब्बों पर जिंदगी, प्रशासन बेखबर

लखीसराय : लखीसराय सदर अंचल के अमहरा पंचायत के बभनगाँवा बगीचा टोला में हालिया बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में घुसने से जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। पिछड़े इलाके के इस टोले में न आवागमन का साधन है, न कोई सरकारी सुविधा। महिला, बच्चे और बुजुर्ग टीन के कन्टेनरों से बनाई गई अस्थायी नावों पर जान जोखिम में डालकर बाहर निकलने को मजबूर हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं और खेतिहर मजदूरी पर निर्भर ग्रामीणों के सामने भूखमरी का संकट खड़ा हो गया है। मवेशियों के लिए चारा खत्म होने पर लोग उन्हें रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक न जिला प्रशासन, न पंचायत प्रतिनिधि और न ही कोई राजनीतिक नेता राहत पहुंचाने आया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, लखीसराय ने जिला प्रशासन की उदासीनता और सत्ताधारी नेताओं की चुप्पी पर नाराजगी जताते हुए मांग की है कि बाढ़ पीड़ितों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार रोका जाए और राहत कार्य पारदर्शी तरीके से चलाए जाएं। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत राहत नहीं मिली, तो विपक्ष सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।