अमरेन्द्र कुमार के संघर्ष से मिली बड़ी सफलता, मदारीपुर-कर्ण सड़क निर्माण हेतु 78.75 लाख स्वीकृत
- Post By Admin on Sep 11 2025

मुजफ्फरपुर : छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के दस वर्षों के लगातार प्रयास आखिरकार सफल हुए। ग्रामीण कार्य विभाग ने मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मदारीपुर-कर्ण सड़क निर्माण के लिए 78.75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सड़क NH-77 से अमरेन्द्र कुमार के गांव मदारीपुर कर्ण तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में बनेगी।
लंबे समय से उपेक्षित इस सड़क का निर्माण ग्रामीणों की सबसे बड़ी मांग रही है। कई बार प्रशासनिक अड़चनों और डीपीआर लौटाए जाने के बावजूद अमरेन्द्र कुमार ने हार नहीं मानी। उन्होंने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर जिला और प्रखंड प्रशासन तक बार-बार गुहार लगाई।
साल 2022 में सड़क का सर्वे कराया गया था, लेकिन फाइलें आगे नहीं बढ़ पाईं। इसके बाद अमरेन्द्र कुमार ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आयुक्त और अन्य विभागीय कार्यालयों में दर्जनों परिवाद दर्ज कराए। यहां तक कि उन्होंने अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी थी, जिससे प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।
ग्रामीणों ने स्वीकृति की खबर सुनते ही खुशी जाहिर की और अमरेन्द्र कुमार का फूल-मालाओं से स्वागत किया। लोगों ने कहा कि इस सड़क से शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक जरूरतों की सुविधा अब सुगमता से मिलेगी। करीब तीन से चार गांवों के पांच हजार से अधिक लोग इस सड़क से लाभान्वित होंगे।
बधाई देने वालों में राम देव राय, सोहन राय, राजेश कुमार, रघुनाथ साह, ब्रजेश कुमार, अरुण पासवान, मुकुल कुमार, रामसभित पासवान, प्रमोद पासवान, दीपक पासवान, सिवन साह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।