अखंड ज्योति हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Dec 26 2024

वैशाली : जिले के अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा शाहपुर खर्ड ब्लॉक के चेहरा कलां में बीते बुधवार को एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. शाहबाज अंसारी और डॉ. नासिर हुसैन के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें जदयू अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश सचिव हजरत मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी शाहपुरी और कवि-पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर में गांव के कई पुरुष और महिलाएं उपस्थित हुए। जिन्होंने अपनी आंखों का नि:शुल्क परीक्षण कराया। शिविर में अधिकांश मरीज मोतियाबिंद रोग से पीड़ित पाए गए।
जिनका ऑपरेशन के लिए नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त जिन मरीजों को छोटी-मोटी आंखों की बीमारियां थीं उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गईं। अस्पताल द्वारा निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। जिससे गरीब मरीजों को बहुत राहत मिली। डॉक्टरों ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में एक और शिविर आयोजित किया जाएगा।
जहां सर्जरी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी ताकि मरीज अपनी आंखों की बीमारी से निजात पा सकें। शिविर में मुहम्मद फरीद आलम, इकराम उल हक, मुहम्मद शोएब, अख्तरी खातून, फातिमा खातून, मुहम्मद अल्ताफ, मुहम्मद सिराज, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद इस्लाम, मुहम्मद नूर आलम, गुलशन खातून समेत कई दर्जन मरीजों का परीक्षण किया गया।