ओवरब्रिज की मांग पर प्रशासन की खामोशी जारी, खतरे भरे सफर से परेशान लाखों ग्रामीण
- Post By Admin on Aug 11 2025

लखीसराय : सदर प्रखंड के अमहरा पंचायत के रामनगर, अमहरा, नीमचक समेत कई गांवों के लोग वर्षों से मनकठा स्टेशन पर रेलवे पटरी पार करने को मजबूर हैं। ओवरब्रिज के अभाव में यह समस्या सिर्फ इन गांवों तक सीमित नहीं, बल्कि लाखों लोगों की पुरानी अनदेखी हुई मांग बनी हुई है।
मनकठा में ओवरब्रिज न बनने से खासकर बाढ़ के दिनों में हालात बेहद खराब हो जाते हैं। इस बार भी बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया, लेकिन राहत के नाम पर न तो राशन मिला और न ही आर्थिक सहायता। जब ग्रामीणों को पता चला कि नेता जी जायजा लेने पहुंचे हैं, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने कहा, “इस बार वोट मांगने आए तो हाथ पर थूक कर वापस भेज देंगे। पिछली बार भी आए थे, नाम लिखकर गए, पर कुछ नहीं मिला।”
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता और बाढ़ राहत की ठोस व्यवस्था नहीं की जाती, उनका आक्रोश कम नहीं होगा। प्रशासन की इस उदासीनता से लोग निराश हैं और जोखिम भरे सफर के बीच जीवन बिताने को मजबूर हैं।