आदित्य राज ठाकुर को मिला परमेश्वर लाल केजरीवाल खेल सम्मान
- Post By Admin on Aug 30 2025

मुजफ्फरपुर : जिले में खेल दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में युवा खिलाड़ी आदित्य राज ठाकुर को परमेश्वर लाल केजरीवाल खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को मालीघाट स्थित सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान में कठपुतली कलाकार सुनील सरला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य खेलों के महत्व को याद दिलाना, खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना था। सुनील सरला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, साथ ही यह स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को समाज में बढ़ावा देता है।
इस मौके पर आदित्य राज ठाकुर ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि 29 अगस्त को हर वर्ष हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स के 40 खिलाड़ियों को मुजफ्फरपुर के रॉयल मैरिज हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न खेल पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इनमें 18 खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल सम्मान “खेल रत्न” से और शेष खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।
सम्मानित खिलाड़ियों में कराटे, सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) और अन्य विधाओं से जुड़े कई नाम शामिल रहे, जिनमें अनुष्का अभिषेक, अंकित सिन्हा, आकाश राजा, नितीन कुमार, यश राज, प्रियम कर्ण, स्वीटी कुमारी, उपासना आनंद, स्नेहा कुमारी, सावि सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, अदिति सिंह, शीजा अफरोज, सूर्यांश देव मेहता और हिमांशु राज प्रमुख रहे। परमेश्वर लाल केजरीवाल खेल सम्मान की श्रेणी में परिधि प्रिया, कश्यप कौशिक, अली हसन, आदित्य गौतम, रोहित कुमार प्रजापति, मयंक कुमार, अंशिका झा, तन्नु श्री, अद्वितीय अंश, तन्मय श्रीवास्तव, अंश राज, आदित्य राज ठाकुर, नितेश कुमार, उमंग कुमार, नंदिनी, शिवानी, हाज़िक शमी, आशीष कुमार, अभिनव चौधरी, रेयान इरशाद, आयुष कुमार नासिर फिरोज, अक्षत कुमार श्रेष्ठ, स्मिता भारती और आयुष (आकाश पटेल) शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद डॉ. अमित कुमार, चाइल्डसेफ इंडिया के सचिव जयचंद्र कुमार, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, संस्थान की संरक्षक कांता देवी और अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबिता ठाकुर उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने आदित्य राज ठाकुर सहित सभी सम्मानित खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने किया।