अपर समाहर्त्ता ने किया कोटवा अंचल का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

  • Post By Admin on Sep 18 2024
अपर समाहर्त्ता ने किया कोटवा अंचल का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

बिहार : बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिले के अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को कोटवा अंचल का निरीक्षण किया I अपर समाहर्त्ता द्वारा राजस्व से संबंधित मामले यथा दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, जमाबंदी अपडेशन, अतिक्रमण वाद, अभियान बसेरा-2 एवं आधार सीडिंग के मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई I समीक्षा के क्रम में अतिक्रमण वाद की संधारित पंजी अद्यतन करने एवं नियमित कोर्ट करने का सुझाव अंचलाधिकारी, कोटवा को अपर समाहर्त्ता द्वारा दिया गया I एडीएम ने निरीक्षण में पाया कि सामान्य रोकड़ बही अद्यतन नहीं है, जिसे ब्रेकअप के साथ अद्यतन कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को उन्होंने दिया I

दाखिल-खारिज के 1101 मामले लंबित,15 दिन में करें निष्पादित

निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता सिन्हा ने पाया कि दाखिल-खारिज के 848 मामले राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में, 60 मामले राजस्व अधिकारी के लॉगिन में एवं 193 मामले अंचलाधिकारी के लॉगिन में लंबित है, जिसे 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया I राजस्व कर्मचारी को यह चेतावनी दी गई कि दाखिल-खारिज के जो भी मामले उनके लॉगिन में लंबित है, उसे जांचोपरांत सम्पूर्ण प्रक्रिया को अपनाते हुए राजस्व अधिकारी के लॉगिन में भेजना सुनिश्चित करेंगे I 15 दिनों के पश्चात् पुनः समीक्षा की जाएगी I समीक्षा के क्रम में लंबित पाए जाने पर लंबित रखने वाले राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई हेतु प्रपत्र 'क' में आरोप पत्र गठित कर भेजने का निर्देश अंचलाधिकारी कोटवा को एडीएम के द्वारा दिया गया I