जल जीवन हरियाली दिवस पर पौधशाला और वृक्षारोपण पर परिचर्चा, डीएम ने अधूरी तैयारी पर जताई नाराजगी

  • Post By Admin on Aug 05 2025
जल जीवन हरियाली दिवस पर पौधशाला और वृक्षारोपण पर परिचर्चा, डीएम ने अधूरी तैयारी पर जताई नाराजगी

लखीसराय : पर्यावरण संरक्षण और जल-संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इस माह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अगुवाई में किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र सहित अन्य मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत नव पौध भेंट कर किया गया। बैठक की शुरुआत “पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण” विषय पर परिचर्चा से हुई, जिसमें उपस्थित अधिकारियों को संबंधित विभागीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई।

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति और बैठक की अधूरी तैयारी पर जिला पदाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “इस स्तर की गंभीर बैठक में तैयारी अधूरी होना अस्वीकार्य है। बैठक को फिर से व्यवस्थित रूप में आहूत किया जाए।”

डीएम ने अधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान के उद्देश्यों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि “सघन वृक्षारोपण, पौधशालाओं का विस्तार और जल संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास जरूरी हैं, तभी हरियाली और जीवन दोनों सुरक्षित रहेंगे।”

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, डीआरडीए निदेशक श्री नीरज कुमार समेत कई अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाला यह दिवस पर्यावरणीय जागरूकता और जल-संरक्षण को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक बनता जा रहा है।