मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंदिर नवनिर्माण के लिए प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से मिलने दिल्ली रवाना
- Post By Admin on Dec 11 2025
मुजफ्फरपुर : मार्च 2025 में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर तोड़ी गई दो मंदिरों के नवनिर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी का ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाहिनी प्रमुख आचार्य चन्द्र किशोर पाराशर कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें प्रतिवेदन सौंपेगा और तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण के साथ-साथ विधि विरुद्ध ढंग से मंदिर तोड़ने वाले रेल कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेगा।
आचार्य पाराशर ने बताया कि यदि रेल मंत्री से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो वाहिनी अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना और प्रदर्शन करने पर भी विचार करेगी।
आज बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से प्रस्थान से पहले वाहिनी के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय पर "मंदिर तोरो, मस्जिद छोड़ो, यह दुर्नीति नहीं चलेगी" के पोस्टर लहराए और नारेबाजी भी की।
प्रतिनिधिमंडल में आचार्य चन्द्र किशोर पाराशर के अलावा विश्व सनातन सेना तिरहूत प्रमंडल प्रभारी अनील कुमार, दिलीप कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार, प्रकाश गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, मनोहर साह और गोरेलाल सिंह शामिल हैं।