केसरिया में पैक्स अध्यक्ष पद के 36 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- Post By Admin on Nov 19 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में केसरिया प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद को लेकर 36 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. आरओ सह केसरिया के बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन पूर्वी सरोत्तर चाँदपरसा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए पांच, पश्चिमी सरोत्तर चांदपरसा में दो, बड़हरवा खुर्द में दो, रामपुर खजुरिया में तीन, दक्षिणी हुसैनी में दो, उतरी हुसैनी में एक, मठिया में एक, पूर्वी केसरिया लोहरगावां में एक, बैरिया में दो, पश्चिमी सुन्दरापुर में चार, ताजपुर पटखौलिया में दो, बिजधरी पूर्वी सुन्दरापुर में दो, बथना में तीन, कढान में पांच व गोंछी कुशहर में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया.