विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त संग्रहित
- Post By Admin on Jun 14 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस, मुजफ्फरपुर के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह आयोजन आईएमए, मुजफ्फरपुर शाखा के सहयोग से किया गया था।
इस अवसर पर रेड क्रॉस, मुजफ्फरपुर के सचिव श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह, रेड क्रॉस प्रशासक डॉ. राधेश्याम पांडे, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ. सी. बी. कुमार, सचिव डॉ. सुधीर कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. अंशुमान सिन्हा, और रक्त अधिकोष, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने इसे "रक्तदान महादान" के रूप में प्रचारित करते हुए समाज को अधिक रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अपील की।