सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन
- Post By Admin on Nov 29 2024

वैशाली : जिले के खानपट्टी स्थित जिरवारा चौक के पास गुरूवार दोपहर 2:00 बजे एक भयंकर सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय मोहम्मद अईयान की मौत हो गई। मृतक जिले के हरलोचपुर थाना क्षेत्र के तेजपुरवा ग्राम का रहने वाला हैं।
वह अपने घर से महुआ की ओर जा रहा था। इस दौरान खानपट्टी गांव के पास उसकी बाइक की आमने-सामने टक्कर डीजे से हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही अमरजीत कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा, रंजय कुमार राय, प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार और मोहम्मद फैसल, उप मुखिया बस्ती सरसिकन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाने की कोशिश की।
महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को शांत कराया। इसके बाद प्रशासन ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को सदर अस्पताल हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।