सामूहिक विवाह आयोजन में 151 कन्याओं का हुआ विवाह
- Post By Admin on Dec 30 2024

मोतिहारी : जिले के ढाका के बगही पीलवा हाई स्कूल में अखिल भारतीय महासम्मेलन बिहार के तत्वावधान में बीते रविवार को 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में राज्य के कई प्रमुख मंत्री, विधायक और प्रसिद्ध हस्तियाँ उपस्थित रहीं। जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, कृष्णा नंदन पासवान और जनक चमार ने भाग लिया। सभी ने विवाह समारोह को सम्पन्न कराने में योगदान दिया और विवाह से जुड़े सभी कार्यों की सराहना की। इन नेताओं ने वधुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और विवाह के इस पवित्र मौके पर उनका आशीर्वाद भी प्रदान किया। वही अखिल भारतीय महासम्मेलन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ढाका और घोड़ासहन क्षेत्र की जनता से और सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि समाज की बेहतर दिशा में आगे बढ़ने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। मशहूर कलाकारों का रंगीन प्रदर्शन समारोह में मनोरंजन का भी विशेष इंतजाम किया गया था। बिहार टार्जन, राजा यादव, अक्षरा सिंह, माही मनीषा और अन्य प्रमुख कलाकारों ने अपनी अदाओं से समारोह को रंगीन बना दिया। इन कलाकारों की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। खासकर बिहार टार्जन और अक्षरा सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मैदान में मौजूद हजारों की भीड़ का दिल जीत लिया।
भव्य आयोजन में उमड़ी भारी भीड़ समारोह के स्थल बगही पीलवा हाई स्कूल के मैदान में उपस्थित लोगों की भारी भीड़ ने इस सामूहिक विवाह समारोह को एक ऐतिहासिक घटना बना दिया। एक साथ 151 जोड़ों के विवाह से यह आयोजन खास बन गया। इस सामूहिक विवाह के आयोजन से समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग का संदेश दिया गया। पवन जायसवाल ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस तरह के आयोजनों में योगदान देना चाहिए ताकि हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को सशक्त बनाया जा सके।