बिहार खो-खो टीम में संत मैरी इंग्लिश स्कूल के तीन खिलाड़ियों का चयन
- Post By Admin on Jan 13 2026
लखीसराय : लखीसराय जिले के लिए गर्व की खबर है। संत मैरी इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा के तीन विद्यार्थियों का चयन बिहार खो-खो टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ी तेलंगाना के काजीपेट रेलवे स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि संत मैरी इंग्लिश स्कूल की ऋषिका भारती, सौरव कुमार और अंकित कुमार का चयन राज्य टीम के लिए किया गया है। इन खिलाड़ियों के चयन से विद्यालय और जिले में खुशी की लहर है।
चयन की सूचना मिलते ही लखीसराय खो-खो एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह राजपूत और अध्यक्ष टीजो थॉमस ने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि लखीसराय के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।