संत मैरिज इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2025 का शानदार आगाज़, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

  • Post By Admin on Dec 22 2025
संत मैरिज इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2025 का शानदार आगाज़, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

लखीसराय : सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर ग्राम स्थित संत मैरिज इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में रविवार को संत मैरिज इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2025 का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में अंगिका जोन के सात संत मैरिज स्कूलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं विशिष्ट अतिथि सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल निरीक्षक अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसआई नित्यानंद सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अंगिका जोन के चेयरमैन जॉय के. वी., कन्वेनर जोशी एम. वी. एवं विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थॉमस द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। समारोह में केरला एसोसिएशन बिहार की अध्यक्ष दीप्ति के. एस., ट्रेजरर थॉमस के. वी., एसएमएस संग्रामपुर के प्रिंसिपल जिंस के. ए., चंदन के प्रिंसिपल सुशन अब्राहम, सूर्यगढ़ा के डायरेक्टर अल्फांसो देवसिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर गर्ल्स वर्ग में संत मैरिज इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा की रिशिका भारती ने चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। सीनियर बॉयज़ वर्ग में बरबीघा के प्रीतम कुमार, जूनियर बॉयज़ में सूर्यगढ़ा के अमरजीत तथा जूनियर गर्ल्स वर्ग में खैजरैता की हनी राज ने चैम्पियन बनकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

समारोह का समापन खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द के संदेश के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच खेलों के प्रति नया उत्साह भर दिया।