स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

  • Post By Admin on Aug 14 2024
स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

मुजफ्फरपुर: स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर खेल भवन में एक रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में दो-दो टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बालक वर्ग में भोला सिंह उच्च विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर, कुढ़नी की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि हरिलाल उच्च विद्यालय, कांटी की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में मुखर्जी सेमिनरी, मुजफ्फरपुर की टीम विजेता बनी, वहीं राधा कृष्ण केडिया उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर की टीम उपविजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर खेल भवन में विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह और जिला खेल पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार ने बालक और बालिका दोनों वर्गों की टीमों को खेलकिट, प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने न केवल खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि खेलों के प्रति उनकी लगन और समर्पण को भी प्रेरित किया।