झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का 16 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप कीनन स्टेडियम में शुरू
- Post By Admin on Nov 11 2024

जमशेदपुर : झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का 16 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप रविवार से जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुरू हो गया। इस कैंप में कुल 20 सीनियर महिला क्रिकेटर अपनी तकनीक और कौशल को निखारने के लिए हिस्सा ले रही हैं। टीम का यह प्रशिक्षण 4 दिसंबर से चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली बीसीसीआई महिला वनडे ट्रॉफी की तैयारी का हिस्सा है जहां झारखंड की टीम भाग लेगी।
मुख्य कोच राजकुमार यादव के नेतृत्व में यह टीम अपनी रणनीति और फिटनेस पर काम करेगी। सोमवार को कैंप के दौरान खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटकर अभ्यास मैच भी खेला गया ताकि उनकी मैच फिटनेस को परखा जा सके।
कैंप में विशेष आमंत्रित खिलाड़ी के रूप में धनबाद की उभरती हुई क्रिकेटर आनंदिता किशोर भी शामिल हैं। हाल ही में, अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी और चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद आनंदिता को भारतीय अंडर-19 टीम के कैंप में शामिल होने का अवसर मिला है। 13 नवंबर को उन्हें बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना है। जहां टी-20 टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण उन्हें एशिया कप की तैयारी कराएंगे।
झारखंड की सीनियर महिला टीम ने हाल ही में बीसीसीआई टी-20 ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम नॉकआउट दौर तक नहीं पहुंच सकी थी।