राष्ट्रीय खेल दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

  • Post By Admin on Aug 30 2025
राष्ट्रीय खेल दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से माड़ीपुर स्थित डेंटली योर्स क्लीनिक में एक भव्य खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की पांच महिला खिलाड़ियों और उनके कोच को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

समारोह की अध्यक्षता इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष अंजना चौधरी ने की। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद को समर्पित है। उन्होंने कहा, “मेजर ध्यानचंद जी की उत्कृष्टता और समर्पण पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। खेलों के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों का व्यक्तित्व निखरता है, बल्कि समाज में अनुशासन और एकता की भावना भी पनपती है।” इस अवसर पर सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में कोच रणप्रताप जयसवाल, बास्केटबॉल खिलाड़ी चेरी तुलस्यान, अदिति केजरीवाल, जिज्ञासा, सृष्टि साह और वॉलीबॉल खिलाड़ी सुप्रिया लता शामिल रहीं। इन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और जिले का नाम रोशन करने के लिए क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

क्लब की सीजीआर रीना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाकर हम खेल जगत में मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हैं। उन्होंने कहा, “मेजर ध्यानचंद को दुनिया ‘हॉकी का जादूगर’ कहती है। उनके खेल ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई।” साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द क्लब की ओर से बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि नए खिलाड़ियों को मंच मिल सके। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष बेनु वर्तिका, सदस्य डॉली श्रीवास्तव और निशा जायसवाल भी मौजूद रहीं। समारोह में खिलाड़ियों के परिजनों और खेल प्रेमियों की भी अच्छी-खासी मौजूदगी रही।

स्थानीय खेल प्रेमियों ने इनर व्हील क्लब के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है।