75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में चमक बिखेरेंगी जी०डी० मदर स्कूल की छात्रा चेरी तुलस्यान

  • Post By Admin on Sep 02 2025
75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में चमक बिखेरेंगी जी०डी० मदर स्कूल की छात्रा चेरी तुलस्यान

मुजफ्फरपुर : जी०डी० मदर स्कूल, मुजफ्फरपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा चेरी तुलस्यान 03 से 09 सितंबर तक पंजाब के लुधियाना में आयोजित होने वाली 75वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चेरी ने अपनी मेहनत से स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। वे इससे पहले मई माह में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी बिहार टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि चेरी जिले के सुतापट्टी की रहने वाली हैं। उनके पिता अनुज तुलस्यान व्यवसायी और माता सारिका तुलस्यान गृहिणी हैं। उन्होंने कहा कि चेरी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं और लौटने पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

चेरी के कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि 12 से 14 जून तक मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय बिहार टीम का चयन हुआ। जिसमें शानदार खेल के दम पर चेरी ने अपनी जगह बनाई।

विद्यालय की प्राचार्या और सभी शिक्षकों ने उनकी सफलता पर गर्व जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।