ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में मजबूत प्रदर्शन के लिए ट्रायल में जुटी विश्वविद्यालय की टीम
- Post By Admin on Jan 07 2026
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) में शानदार प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन हेतु दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन लंगट सिंह कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में किया जा रहा है। यह ट्रायल 7 और 8 जनवरी को आयोजित होगा।
ट्रायल में विश्वविद्यालय के विभिन्न संबद्ध कॉलेजों से आए खिलाड़ी शामिल हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रदर्शन आधारित होगी। चयन समिति, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया कर रही हैं, खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और समग्र फिटनेस का मूल्यांकन कर अंतिम टीम का चयन करेगी।
ट्रायल के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कहा, “खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ईस्ट जोन जैसी बड़ी प्रतियोगिता में हमारी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है, इसलिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह ट्रायल न केवल प्रतिभा को निखारने का अवसर है, बल्कि विश्वविद्यालय की खेल गरिमा को बढ़ाने में भी सहायक होगा। हम चाहते हैं कि बीआरएबीयू की टीम जोनल स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़े।”
चयनित टीम भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले ईस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेगी, जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। ट्रायल के दौरान प्रो. सुरेंद्र राय, डॉ. राजेश अनुपम, डॉ. आनंद कुमार सिंह, रविशंकर कुमार और संजय कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।