राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची अनीका

  • Post By Admin on Oct 25 2024
राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची अनीका

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग और जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय बालिका अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। यह प्रतियोगिता 22 से 25 अक्टूबर तक सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हो रही है।

बालिका अंडर-14 वर्ग में मुजफ्फरपुर की अनीका सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहरसा की परिधि सिंह को 21-13, 21-16 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसी वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में खगड़िया की परिणीता रणधीर ने सहरसा की सौम्या सिंह को 21-8, 21-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बालिका अंडर-17 वर्ग में गया की सिद्धि गुप्ता ने पटना की नव्या श्री को 21-11, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि खगड़िया की तनिष्का रणधीर ने मुजफ्फरपुर की मुस्कान साहनी को कड़े मुकाबले में 21-10, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-19 वर्ग में समस्तीपुर की अंशिका आर्य ने सुपौल की शक्ति प्रिया को 21-14, 21-14 से मात दी, वहीं खगड़िया की जेसिका रानी ने कैमूर की गरिमा श्री को 21-19, 21-13 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

डबल्स मुकाबलों में भी उत्साह चरम पर रहा। अंडर-14 बालिका डबल्स में मुजफ्फरपुर की शांभवी शर्मा और आराध्या कौशिक की जोड़ी ने समस्तीपुर की लकी प्रिया और आध्या अग्रवाल को 21-6, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में सहरसा की परिधि और सौम्या ने बाका की पल्लवी और अंजना को 21-14, 21-18 से पराजित किया।

अंडर-17 बालिका डबल्स में मुजफ्फरपुर की नाजिया बानो और इशिता शर्मा ने पटना की अनन्या और नमया को 21-12, 21-15 से हराया, जबकि मुस्कान और संतोष की जोड़ी ने बक्सर की पद्मिनी और वंशिका को 21-12, 21-10 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

अंडर-19 बालिका डबल्स में पटना की रोशनी और स्वाती ने औरंगाबाद की राजनंदनी और सलोनी को 21-3, 21-5 से हराया, वहीं समस्तीपुर की अंशिका और न्यास ने कैमूर की गरिमा और अनु को 21-14, 21-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता के सभी फाइनल मुकाबलों का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाएगा।