19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, बिहार ने तमिलनाडु को हराकर की विजयी शुरुआत
- Post By Admin on Sep 05 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुक्रवार को तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर स्थित रवि नंदन सहाय इनडोर स्टेडियम में भव्य उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त सचिव मनीष कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर फ्लोरबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रविन्द्र चौथवे, बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फिरोजउद्दीन फैज, सचिव डॉ. बिरेन्द्र कुमार यादव, तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी खतरी, सचिव सुनील सिंह, शिक्षक शमशाद अली, मनोज यादव, प्रो. रंजन कुमार, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव और फुटबॉल खिलाड़ी अमर गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 15 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे मुकाबले रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बन गए हैं। उद्घाटन मैच में बिहार ने तमिलनाडु को 1-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
यह जानकारी बिहार फ्लोरबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. बिरेन्द्र कुमार यादव ने दी।