श्री बाल हनुमान मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव, भजनों की अमृत वर्षा से गूंज उठा माहौल

  • Post By Admin on Apr 12 2025
श्री बाल हनुमान मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव, भजनों की अमृत वर्षा से गूंज उठा माहौल

मुजफ्फरपुर : श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री बाल हनुमान मंडल (ट्रस्ट) द्वारा शनिवार को एक भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल के केदारनाथ रोड स्थित भवन में संपन्न हुआ, जहां बाबा का अलौकिक श्रृंगार, बाबा का सवामनी  और छप्पन भोग अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की गई।

आयोजन में बाहर से आए प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। धनबाद से आए पंकज सवारियां और पटना की राधिका ने अपने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे।

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंडल द्वारा एक विशेष भजन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से विश्वनाथ भारतीया, सार्थक संघई, राज कुमार सिंह, गोपाल ढंढारिया, मनोज डागा, सुरेश खेतान, महावीर लड्डा, प्रमोद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सुनील मुंद्रा एवं किशन डागा शामिल रहे।

मीडिया प्रभारी प्रकाश जालान ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की, वहीं आयोजन की समग्र देखरेख मंडल के कार्यालय प्रभारी सुरेश खेतान द्वारा की गई। पूरे आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ रही और पूरे वातावरण में ‘जय बजरंग बली’ के जयघोष गूंजते रहे।