सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
- Post By Admin on Jun 14 2024
लखीसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा के प्रांगण में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के उपरांत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अग्नि प्रज्वलित कर पूजा पाठ प्रारंभ किया गया। संध्या 7:00 बजे से देर रात तक कथा प्रवचन का दौर जारी रहा।
वृंदावन से पधारे कथा वाचक द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ प्रथम दिन महाभारत के मैदान में श्री कृष्ण अर्जुन के संवाद से प्रारंभ किया गया। क्षेत्र में धार्मिक मान्यता प्राप्त श्री श्री 1008 श्री नाग बाबा की पावन धरा ग्राम बभनगामा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी से पधारे हुए श्री श्री 108 योगीराज समाधी बाबा जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण का अमृत रस श्रोताओं के बीच बहाई जा रही है। जिसमें श्री धाम वृन्दावन से पधारी हुई कथा वाचिका अंतरराष्ट्रीय प्रवक सुश्री दिप्ती श्री जी के द्वारा समस्त ग्राम वासी, क्षेत्रवासी को अपने मुखारविन्द से कथा श्रवण कराने का कार्य सतत जारी है।
समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी सहयोग से आयोजित हो रहे इस भक्ति कार्यक्रम के मुख्य मनोरथी (यजमान) कृष्ण कुमार कन्हैया, गुलशन, सोनू कुमार, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह आदि शामिल रहें।