वियाहूत सभा द्वारा श्री बलभद्र जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा 

  • Post By Admin on Sep 08 2024
वियाहूत सभा द्वारा श्री बलभद्र जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा 

मुजफ्फरपुर : हर साल की तरह इस साल भी वियाहूत सभा द्वारा श्री बलभद्र जन्मोत्सव एवं वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रविवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर के कुएं से जल भरकर शुरू हुई, जो छाता बाजार, दुर्गा स्थान होते हुए यदुपति मार्ग के श्री बलभद्र मंदिर पहुंची। वहां बलभद्र जी का स्नान एवं अभिषेक संपन्न कराया गया।

कल सोमवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर वियाहूत सभा के अध्यक्ष महेश्वर चौधरी, महामंत्री मणिभूषण चौधरी, मनोज चौधरी, आकाश चौधरी, अमरनाथ चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, डॉक्टर विजय प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई। 

महिला मंच की अध्यक्ष सुलेखा चौधरी, महामंत्री साधना भूषण, नीलम चौधरी, मंजू चौधरी और नीतू भूषण समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।