मोतीपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश पूजा उत्सव

  • Post By Admin on Aug 29 2025
मोतीपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश पूजा उत्सव

मोतीपुर : मोतीपुर मेन रोड स्थित सूरज मार्केट में गणेश पूजा समिति, मोतीपुर द्वारा आयोजित गणेश पूजा उत्सव इस बार भी श्रद्धा और आस्था के अनोखे संगम के रूप में सामने आया है। हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश की आराधना कर रहे हैं और भक्तिमय वातावरण में डूब रहे हैं।

पूजा-अर्चना का कार्य आचार्य पंडित संजय पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है, जबकि यजमान के रूप में अजय चौधरी अपनी धार्मिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी और भव्य सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, सचिव आनंद प्रकाश, कोषाध्यक्ष शुभम जायसवाल तथा अंकित चौधरी के नेतृत्व में समिति के अन्य सदस्य उत्सव को सफल बनाने में लगातार जुटे हुए हैं। कार्यसमिति के सदस्य अतुल कुमार, रोहन कुमार, अमन कुमार, अभिषेक जायसवाल और अमिताभ रंजन सोनी सहित कई युवाओं ने इस आयोजन को भव्य और अनुशासित बनाने में अहम योगदान दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूती देते हैं बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत बनाते हैं। पंडाल में प्रतिदिन सुबह और शाम विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और युवा श्रद्धापूर्वक शामिल हो रहे हैं।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह उत्सव आगामी 6 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी। मोतीपुर के लोगों में इस उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आसपास के इलाकों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। गणेश पूजा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि उत्सव का माहौल और भी पवित्र और सौहार्दपूर्ण बना रहे।