पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया दादर में रामनवमी मेले का उद्घाटन

  • Post By Admin on Apr 04 2025
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया दादर में रामनवमी मेले का उद्घाटन

मुजफ्फरपुर: कांटी प्रखंड के दादर गांव में शुक्रवार को पांच दिवसीय रामनवमी मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे धार्मिक मूल्यों को आत्मसात करें, जिससे उनका चरित्र और व्यक्तित्व मजबूत होगा।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा, "रामनवमी जैसे महापर्व को हम सबको मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इससे न केवल ईश्वर के प्रति हमारी आस्था प्रबल होती है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को भी मजबूती मिलती है।"

भव्य आयोजन में जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी

रामनवमी मेले के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। समारोह में मुखिया रामकिशोर सहनी, पूर्व मुखिया अशोक सहनी, लखिंदर सहनी, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सहनी, शिवनाथ शाह, निखिल कुमार, सरपंच पंकज सांवरिया, मोहन साह, दीपक साह, उमेश साह, सन्नी शाह, अजीत शाह, लालबाबू सहनी, मुकेश भगत, पप्पू मालाकार, चंद्रशेखर सहनी, अशोक भगत, राजेश भगत, रवि कुमार, रोहित सहनी, मनीष शाह, अबोध शाह, प्रशांत सहनी, देवेंद्र शाह, अमिन सहनी और रामाशंकर पासवान सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

इस दौरान भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय बना रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रामनवमी मेले की शुरुआत की। आयोजकों के अनुसार, मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।