यूट्यूबर पिटाई विवाद : मंत्री जीवेश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर राजद का धरना
- Post By Admin on Sep 16 2025

दरभंगा : बिहार में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट की घटना ने राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। घटना के बाद विपक्षी दलों ने मंत्री जीवेश कुमार के बर्खास्तगी की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय महाधरना आयोजित कर सरकार विरोधी नारेबाजी की और मंत्री जीवेश को पद से हटाने की मांग की।
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और दिलीप सहनी के समर्थन में खड़े होकर मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया। महाधरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मंत्री जीवेश कुमार की बर्खास्तगी की मांग जोरशोर से उठाई।
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि मंत्री का यह कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर दिलीप सहनी को सिर्फ जर्जर सड़क की शिकायत करने के कारण पीटा गया। भोला यादव ने कहा कि दिलीप सहनी अतिपिछड़ा मल्लाह जाति से हैं, लेकिन मंत्री ने उन्हें भीड़ में अपमानित किया और गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।
उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे, तब भाजपा ने पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब जब इसी समाज के एक बेटे और उसकी मां के साथ अभद्रता हुई, तो मंत्री जीवेश कुमार नैतिक आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे।
राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि मंत्री जीवेश कुमार को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। उनका कहना है कि इस तरह का व्यवहार किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए अनुचित है और इससे आम जनता में गलत संदेश जाता है।