धर्म की आड़ में दरिंदगी : नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में कथावाचक गिरफ्तार, गुरु फरार

  • Post By Admin on Jan 19 2026
धर्म की आड़ में दरिंदगी : नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में कथावाचक गिरफ्तार, गुरु फरार

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप में चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपित का गुरु मौनी बाबा फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि मिथिलांचल क्षेत्र के कथावाचक श्रवण दास महाराज के विरुद्ध नाबालिग से जुड़े गंभीर यौन उत्पीड़न का आरोप है। इस मामले में एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार महिला थाना, लहेरियासराय थाना एवं आसपास के थानों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं, मामले में सहयोगी बताए जा रहे गुरु मौनी बाबा फरार हैं, जिनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कथावाचक श्रवण दास महाराज का वास्तविक नाम श्रवण ठाकुर है। वह दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित पर्री गांव का निवासी है और वर्तमान में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पचाढ़ी छावनी स्थित रामजानकी मंदिर में रह रहा था।

प्राथमिकी के अनुसार आरोपी पर शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक नाबालिग पीड़िता का यौन शोषण करने का आरोप है। पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि गर्भवती होने पर पीड़िता पर गर्भपात का दबाव बनाया गया। इस संबंध में पीड़िता की मां की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी स्वयंभू बाबाओं एवं कथावाचकों पर इस तरह के गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं। फिलहाल दरभंगा पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।