समस्तीपुर में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में विजय जुलूस, भाजपाईयों ने मनाया जश्न

  • Post By Admin on Nov 25 2024
समस्तीपुर में एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में विजय जुलूस, भाजपाईयों ने मनाया जश्न

समस्तीपुर : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश और उल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया।

जुलूस के दौरान उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की इस बड़ी जीत ने साबित कर दिया है कि जनता का भरोसा सुशासन और विकास पर अटल है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में एनडीए की बंपर जीत, यूपी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन और बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर मिली जीत यह दर्शाती है कि जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासात्मक कार्यों पर जनता की मुहर लगी है। यह चुनावी नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि पूरे देश में एनडीए ही जनता की पहली पसंद बनी हुई है।

जुलूस के दौरान भाजपाईयों ने "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद" और "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिंदाबाद" जैसे नारों से माहौल को जोश से भर दिया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया साथ ही मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कौशल कुमार पांडेय, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य प्रकाश, नगर अध्यक्ष सुजय कुमार पासवान, भाजपा नेता अमित सम्राट, विष्णुदेव कुशवाहा समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जश्न के इस माहौल ने पूरे क्षेत्र को उत्साह और उमंग से भर दिया।