तिरहुत स्नातक उपचुनाव: एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा और महागठबंधन समर्थित गोपी किशन एक साथ दिखे मतदान बूथ पर

  • Post By Admin on Dec 05 2024
तिरहुत स्नातक उपचुनाव: एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा और महागठबंधन समर्थित गोपी किशन एक साथ दिखे मतदान बूथ पर

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदान के दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला जब एनडीए के प्रत्याशी अभिषेक झा और महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी गोपी किशन एक ही मतदान बूथ पर एक साथ नजर आए। दोनों नेताओं का इस तरह एक साथ दिखना लोकतंत्र के खूबसूरती को दर्शाता है और अब यह लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि दोनों प्रत्याशी अपने-अपने वोटर एवं समर्थकों से संवाद करने के बाद वोट डालने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, यह घटनाक्रम राजनीतिक दृष्टि से अनोखा था, क्योंकि दोनों ही दल अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़े हुए हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से संवाद भी किया। 

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के आमने सामने है। जहां एक ओर अभिषेक झा को एनडीए का समर्थन प्राप्त है, वहीं गोपी किशन महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस चुनावी मुकाबले में क्षेत्र के मतदाता विभिन्न मुद्दों पर दोनों दलों के नेताओं के रुख को लेकर सजग और सक्रिय हैं। दोनों उम्मीदवारों ने मतदान के बाद अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया। यह दृश्य तिरहुत स्नातक उपचुनाव में नए रंग और उत्सुकता का संचार कर रहा है।