नेताओं के मन में हार का डर नहीं, इसलिए नहीं सुधरता बिहार: प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Aug 23 2025
नेताओं के मन में हार का डर नहीं, इसलिए नहीं सुधरता बिहार: प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को रॉयल मेन्शन होटल में जिले के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जब तक नेताओं के मन में हारने का डर नहीं होगा, तब तक बिहार की हालत सुधरने वाली नहीं है।

पीके ने कहा कि 35 साल से जनता लालू और नीतीश में उलझी हुई है। अब जनता को जन सुराज को 5 साल का मौका देना चाहिए। अगर काम न हुआ तो सरकार बदल दीजिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार की गरीबी से निकलने का रास्ता सिर्फ शिक्षा, रोजगार और जमीन है। उन्होंने घोषणा की कि जन सुराज की सरकार बनने पर हर प्रखंड में नेतरहाट जैसा स्कूल बनेगा। जब तक स्कूल तैयार नहीं होते, तब तक 15 साल तक की उम्र वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी, जिसका खर्च सरकार उठाएगी।

किसानों और महिलाओं को भी सिर्फ 4% ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने का आश्वासन पीके ने दिया। साथ ही कहा कि पिछले 50-60 वर्षों से बिगड़ी व्यवस्था तुरंत नहीं सुधरेगी, लेकिन लगातार प्रयास से अगले 10 सालों में बड़ा बदलाव संभव है।