शशि यादव का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, कहा बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं

  • Post By Admin on Dec 23 2024
शशि यादव का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, कहा बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं

हाजीपुर: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव ने हाजीपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और एनडीए के घटक दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शशि सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे अमित शाह से गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहें। यदि ऐसा नहीं होता तो ये नेता खुद एनडीए से नाता तोड़ें। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहब के विचारधारा के प्रति सच्ची निष्ठा है तो इन्हें यह कदम उठाना चाहिए। अन्यथा, बिहार और भारत की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।

उन्होंने बाबा साहब को सामाजिक न्याय, समानता और समाजवाद का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका अपमान पूरे देश का अपमान है। अमित शाह जिस पद पर हैं, वह भी बाबा साहब की देन है। ऐसे में अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलीप कुमार यादव, डॉक्टर सुभाष कुमार, संजय कुमार, शत्रुघ्न लोहिया, बिंदेश्वर दास, सुरेश साहनी, विपिन लोहार, हरिओम राम, उमेश महतो, मोहम्मद शहबाज सिद्दीकी, छात्र राजद नेता आयुष यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।