94 नगर विधानसभा से भावी प्रत्याशी सावन पांडेय ने बताया- राजनीतिक साजिश थी जेल यात्रा

  • Post By Admin on Mar 23 2025
94 नगर विधानसभा से भावी प्रत्याशी सावन पांडेय ने बताया- राजनीतिक साजिश थी जेल यात्रा

मुजफ्फरपुर : नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे समाजसेवी सावन पांडेय ने अपनी हालिया जेल यात्रा को पूरी तरह राजनीतिक साजिश करार दिया है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले की कुछ स्थापित राजनीतिक हस्तियां उनकी बढ़ती लोकप्रियता और मजबूती से घबरा गई हैं। इसलिए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई। सावन पांडेय ने सदर थाना में दर्ज कांड संख्या 228/2024 का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि उनके खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित थी।

उन्होंने कहा कि मामला दरअसल मध्यस्थता से जुड़ा था, जो हाईकोर्ट के अधीन था, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी नाजायज और पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण थी। सावन पांडेय ने कहा, "कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए मुझे रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।"

उन्होंने साफ किया कि विरोधियों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में वे पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा, "जनता का समर्थन और आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने मैदान में उतरूंगा।" प्रेस वार्ता के दौरान सावन पांडेय ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वे अपने क्षेत्र में विकास और जनसेवा को नई गति देंगे और विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेंगे।