परीक्षा के दौरान एनडीए सम्मेलन से हंगामा, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भाकपा का हमला

  • Post By Admin on Sep 20 2025
परीक्षा के दौरान एनडीए सम्मेलन से हंगामा, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भाकपा का हमला

लखीसराय : लखीसराय शहर स्थित के.आर.के. +2 विद्यालय मैदान में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं ने सम्मेलन में लंबा भाषण दिया, जिसकी तेज आवाज से सटे विज्ञान भवन में परीक्षा दे रही सैकड़ों छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन ने छात्राओं की सुविधा की अनदेखी कर पूरे तंत्र को नेताओं की मेजबानी में लगा दिया। उन्होंने इसे शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ और छात्राओं के भविष्य के साथ मजाक करार दिया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) लखीसराय के नेता रजनीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“एनडीए सरकार की सोच शुरू से ही शिक्षा विरोधी रही है। इनके नेता डिग्री खरीदने में विश्वास रखते हैं। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों की परीक्षा में व्यवधान डालना केवल विजय सिन्हा जैसे नेता ही कर सकते हैं, क्योंकि इस गठबंधन के नेताओं का भरोसा फर्जी डिग्रियों और दिखावटी उपलब्धियों पर टिका है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी राजनीति और सत्ता का अहंकार, शिक्षा जैसी पवित्र प्रक्रिया पर हावी हो गया है। चर्चा यह भी है कि जब सरकार बेटियों की परीक्षा तक को प्रभावित कर सकती है, तो आम जनता की समस्याओं का समाधान कैसे करेगी।

भाकपा ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई करने तथा भविष्य में परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की अपील की है।