सकरा में प्रशांत किशोर की हुंकार, बोले- डबल इंजन सरकार में भी बच्चों के पास कपड़ा-चप्पल नहीं
- Post By Admin on Sep 16 2025

मुजफ्फरपुर : ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। सकरा के श्री बलिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने एनडीए और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया, तो वे प्रधानमंत्री बन गए। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया, तो 20 साल से उनकी सत्ता कायम है। लेकिन इसके बावजूद बिहार के बच्चों की हालत इतनी खराब है कि उनके शरीर पर सूती कपड़ा और पैरों में चप्पल तक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बिहार से वोट और देशभर का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं और बिहार के युवा वहीं मजदूरी करने को मजबूर हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को 9वीं पास होने के बावजूद राजा बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के कई शिक्षित युवा—मैट्रिक, बीए और एमए पास करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं।
जनता से किए बड़े वादे
सभा में प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर की जनता से कई बड़े वादे भी किए। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो—
-
दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
-
15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस सरकार देगी, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकें।
-
50 लाख युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा। उन्हें 10 से 12 हजार रुपये तक का काम यहीं उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मजदूरी के लिए बाहर पलायन न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि यह दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आखिरी होगी। आने वाले दिनों में बिहार के युवाओं को अपने घर-परिवार छोड़कर रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
नेताओं पर सीधा निशाना
प्रशांत किशोर ने अपील करते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता नेताओं का चेहरा देखकर वोट न दे। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी, सभी ने जनता को ठगा है। उन्होंने कहा, “इस बार अपने बच्चों की शिक्षा, रोजगार और भविष्य के लिए वोट करें, तभी बिहार में सचमुच जनता का राज स्थापित होगा।”