प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, नीतीश कुमार अब नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

  • Post By Admin on Mar 05 2025
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, नीतीश कुमार अब नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

बेतिया : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को पश्चिम चंपारण में प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए बिहार चुनाव जीतता है, तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।  

प्रशांत किशोर ने कहा, "मोदी जी बिहार दौरे पर नीतीश जी को लाडला मुख्यमंत्री बता रहे थे। अगर वह सच में उन्हें अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दें, तो भाजपा को चंपारण की सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपा सिर्फ नीतीश कुमार को मुखौटे की तरह इस्तेमाल कर रही है। चुनाव के बाद उन्हें हटा दिया जाएगा।"

पीके ने नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "नीतीश जी में हिम्मत नहीं कि वह चुनाव से पहले ही पलटी मार लें। वह हमेशा चुनाव जीतने के बाद पाला बदलते हैं।" उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता पूरी तरह तैयार है और जदयू को इतनी कम सीटें मिलेंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा।

प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि हर जिले में जन सुराज उद्घोष यात्रा के बाद वह फिर से पदयात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के लोगों की इच्छा थी कि हर जिले में आमसभा और राजनीतिक बैठक की जाए, जिसके बाद वह अपनी यात्रा दोबारा शुरू करेंगे।  

बिहार सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए पीके ने कहा कि "यह बजट पिछले 18-19 वर्षों से एक जैसा है। इसमें न तो प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाने की कोई योजना है, न ही पलायन रोकने की। शिक्षा, रोजगार और उद्योग के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। बिना ठोस नीति के बिहार की स्थिति में सुधार संभव नहीं है।"

प्रशांत किशोर के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एनडीए और जदयू की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पीके के दावों ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।