प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई का दिया भरोसा
- Post By Admin on Sep 20 2025

दरभंगा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा के दौरान नीतीश सरकार और एनडीए नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अलग-अलग तरीकों से लूटा जा रहा है और उनकी पार्टी के सत्ता में आते ही सबसे पहले 100 भ्रष्ट नेता और अफसरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत किशोर ने कहा— “राजद के लोग तो भ्रष्ट हैं ही, भाजपा वाले लोग उनसे भी ज्यादा भ्रष्ट हैं और कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। कल जो खुलासे हमने किए थे, उन पर अभी तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “सुरक्षा घेरे में बैठकर मुख्यमंत्री और उनके मंत्री छात्रों व अभ्यर्थियों पर लाठी चलवाते हैं। जब ये वोट मांगने जाएंगे, तब जनता इन्हें दौड़ाएगी और हिसाब लेगी।”
जीवेश मिश्रा पर भी साधा निशाना
जाले के भाजपा विधायक और मंत्री जीवेश मिश्रा पर हमला बोलते हुए PK ने कहा कि “कोर्ट ने उन्हें जाली दवा कारोबारी बताया है। अब जाले की जनता भी दो महीने बाद उन पर कार्रवाई कर उन्हें बेरोजगार कर देगी।”
जनता से बड़े वादे
- दरभंगा की सभा में प्रशांत किशोर ने जनता से कई बड़े वादे भी किए। उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से
- 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुष और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
- 15 वर्ष तक के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीब परिवार भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिला सकें।
- बिहार के 50 लाख युवाओं को राज्य में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें मजदूरी के लिए बाहर न जाना पड़े।
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल की दिवाली और छठ बिहार की बदहाली की आख़िरी दिवाली-छठ होगी। “इसके बाद बिहार के युवाओं को अपने घर-परिवार छोड़कर बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।”