भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल हुआ धराशाई, दो मजदूर घायल

  • Post By Admin on Apr 29 2025
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल हुआ धराशाई, दो मजदूर घायल

जहानाबाद : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत बिहार के जहानाबाद जिले में बन रहा एक निर्माणाधीन पुल बीते रविवार को अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतन बिगहा गांव के पास की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान ही अचानक पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह पुल आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे 119 डी परियोजना का हिस्सा है, जो भारतमाला योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है। यह परियोजना देशभर में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में शुरू की गई थी।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

प्रशासन की ओर से फिलहाल मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस हादसे ने बिहार में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।