खिड़की से मारी आर्मी जवान की पत्नी को गोली, हथियार समेत मिले कई सुराग
- Post By Admin on Apr 23 2025

जहानाबाद : जिले के मौर्य नगर मोहल्ले में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक आर्मी जवान की पत्नी को खिड़की से गोली मार दी। गोली महिला के चेहरे पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान आर्मी जवान शिवशंकर कुमार की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घर के पीछे से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
बताया गया है कि घटना के वक्त महिला अपने पति और बच्चे के साथ घर में ही थी। मकान मालिक के अनुसार, अचानक फायरिंग और फिर चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। जब लोग नीचे आए तो देखा कि महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गोली खिड़की से मारी गई है और शुरुआती जांच में यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे और एक दिन पूर्व ही जवान छुट्टी पर घर आया था। ऐसे में पुलिस आपसी विवाद के साथ-साथ अन्य आपराधिक एंगल से भी जांच कर रही है।
मूल रूप से अरवल जिले के तकियापर गांव के निवासी शिवशंकर कुमार और उनकी पत्नी पिछले ढाई से तीन वर्षों से मौर्य नगर मोहल्ले में जदयू नेत्री के मकान में किराये पर रह रहे थे।
फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। वहीं, इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।