द उम्मीद के चार सदस्यों ने लहराया परचम, राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में किया चयन
- Post By Admin on Mar 23 2025

समस्तीपुर : भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत युवा संसद-2025 के तहत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन समस्तीपुर कॉलेज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का विषय था - "एक राष्ट्र, एक चुनाव : विकसित भारत की ओर एक कदम"। इस मंच पर जिले भर के प्रतिभागी युवाओं ने अपने विचार रखते हुए लोकतंत्र की मजबूती और विकास की दिशा में अपनी बात रखी।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया। खास बात यह रही कि चयनित प्रतिभागियों में से चार सदस्य 'द उम्मीद' पाठशाला से जुड़े हैं, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन किया।
'द उम्मीद' की गर्ल्स विंग प्रेसिडेंट हेमा कुमारी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सह-संस्थापिका श्वेता गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं हरि माधव कुमार ने चौथा स्थान और आशुतोष कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि पर 'द उम्मीद' के सलाहकार एवं मार्गदर्शक प्रो. महेश कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "इन युवाओं ने संस्था और समस्तीपुर जिले का नाम ऊंचा किया है। हम जल्द ही इन्हें भारतीय संसद में अपनी आवाज बुलंद करते देखना चाहते हैं। हमें इन सभी पर गर्व है।" 'द उम्मीद' के मेडिकल कोर अध्यक्ष डॉ. सौमेंदु मुखर्जी ने कहा, "इन युवाओं में लक्ष्य प्राप्ति की असीम संभावना है। निश्चित ही ये आने वाले समय में समाज और देश के लिए प्रेरणा बनेंगे। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।"
संस्था के संस्थापक अमरजीत कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी संस्था के सभी सदस्य राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। नि:शुल्क शिक्षा, वस्त्र, और पाठ्य सामग्री वितरण जैसे कार्यों में भी इनका योगदान सराहनीय रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे प्रतिभागी अगले चरण में भी शानदार सफलता अर्जित करेंगे।" यह सफलता 'द उम्मीद' के समर्पण और युवाओं के मेहनत का नतीजा है, जिसने समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित किया है। अब सभी की नजरें राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां ये युवा अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे।