अम्बेडकर जयंती पर सावन पांडेय ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, बोले– अब निजी खर्चे से बनवाऊंगा छत
- Post By Admin on Apr 14 2025

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर अम्बेडकर जयंती के मौके पर रविवार को एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद दृश्य देखने को मिला, जब समाजसेवी सावन पांडेय ने श्रद्धा के साथ प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया। आयोजन के दौरान उन्होंने जलाभिषेक, माल्यार्पण और अंगवस्त्र अर्पण कर बाबा साहब को नमन किया और उपस्थित नागरिकों के साथ केक काटकर मिठाइयों का वितरण भी किया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की भी भागीदारी देखने को मिली। वार्ड सदस्य राहुल राम, राजा राम, नीतीश रजक, अखिलेश भारद्वाज, कन्हाई चौधरी, फेंकू पासवान, मनीष विश्वकर्मा, रोहित राम और राकेश महतो समेत दर्जनों लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे वातावरण में "जय भीम" और "बाबा साहब अमर रहें" के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल प्रेरणादायक और जोशपूर्ण बना रहा। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सावन पांडेय ने कहा, "पिछले 28 वर्षों से बाबा साहब की प्रतिमा के ऊपर कोई छत नहीं है। यह हमारी सामूहिक संवेदनहीनता को दर्शाता है कि जिनके विचारों पर संविधान टिका है, उनकी प्रतिमा खुले आसमान के नीचे धूल-मिट्टी में सनी रहती है।" उन्होंने घोषणा की कि वे अब स्वयं के खर्च पर प्रतिमा स्थल पर छत बनवाएंगे, ताकि बाबा साहब की स्मृति को सम्मान मिल सके। सावन पांडेय के इस संकल्प की सराहना स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से की और इसे सामाजिक जागरूकता एवं जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से यह आयोजन न केवल बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दे गया कि नेताओं की तरह समाजसेवियों को भी आगे आकर ठोस पहल करनी चाहिए। सावन पांडेय की यह पहल मुजफ्फरपुर की धरती पर सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों के प्रति बढ़ते जन-जागरण का संकेत बन गई है।