टिकट न मिलने पर भावुक हुए मो.आफताब , बोले मुसलमान हूं इसलिए मेरा टिकट काटा 

  • Post By Admin on Oct 18 2025
टिकट न मिलने पर भावुक हुए मो.आफताब , बोले मुसलमान हूं इसलिए मेरा टिकट काटा 

मुजफ्फरपुर : भाकपा माले ने मो. आफताब आईएनडीआईए के घटक दलों से अलग दूसरी पार्टी से नामांकन करने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाकपा माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में माले कार्यकर्ता बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए औराई सहित सभी क्षेत्रों में महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मजबूती से उतरेंगे।

चुनावी रणनीति को लेकर शनिवार को पार्टी जिला कमिटी की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में पार्टी की केंद्रीय कमिटी के पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी भी शामिल होंगी।

मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में आईएनडीए के तहत औराई सीट पर माले ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन इस बार गठबंधन में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। पार्टी की कार्रवाई पर आफताब ने भी कहा, उन्हें इसलिए टिकट नहीं दिया गया कि मैं आफताब हूं।

विदित हो कि आफताब को माले ने पिछली बार औराई से उम्मीदवार बनाया था। तब यह सीट महागठबंधन से मिली थी। इस चुनाव में माले को यह सीट नहीं मिलने से अफताब आलम आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद औराई सीट से नामांकन किया।

टिकट न मिलने पर भावुक हुए आफताब

टिकट नहीं मिलने पर वह भावुक हो गए, कहा- मुसलमान हूं, इसलिए मेरा टिकट काटा गया। उन्हें हमारे समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन हिस्सेदारी नहीं देना चाहते।

जाने आरोप लगाते हुए क्या कहा आफताब ने 

उन्होंने आरोप लगाया कि यही हाल केवल औराई का नहीं, बल्कि जाले और बाजपट्टी में भी है। हमारी आबादी 18 प्रतिशत है, इसके हिसाब से 42 सीटें बनती हैं। जनता समीक्षा कर रही है। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कहने को भाजपा खतरनाक है, लेकिन राजद महागठबंधन उससे भी ज्यादा खतरनाक है।