भाजपा से टिकट न मिलने पर रो पड़ी कुसुम देवी, उनको देख भावुक हुए लोग
- Post By Admin on Oct 16 2025

गोपालगंज : जिले में भाजपा ने सदर विधानसभा सीट से बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाकर वर्तमान विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया। तो जिले की राजनीति में हलचल मच गई।
इस फैसले के बाद बीते बुधवार की शाम सदर विधायक कुसुम देवी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की, जहां वे भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फफक कर रो पड़ीं।
विधायक को रोते देख भावुक हुए लोग
विधायक को रोते देख वहां मौजूद समर्थक भी भावुक हो गए और कई की आंखें नम हो गईं। कुसुम देवी ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुभाष सिंह चार बार विधायक रहे और बिहार सरकार में मंत्री भी बने। उनके निधन के बाद पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर टिकट दिया था, और जनता के आशीर्वाद से हम विजयी हुए।
उन्होंने कहा कि हमारा परिवार हमेशा भाजपा की सेवा में समर्पित रहा है, लेकिन आज जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है। अनिकेत सिंह ने बैकुंठपुर से प्रत्याशी बनाए गए मिथिलेश तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बाहर से लाकर यहां थोपा गया है।
वहीं, मौके पर मौजूद समर्थकों ने मिथिलेश तिवारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पार्टी निर्णय पर विरोध जताया। अनिकेत सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में अपने लोगों से चर्चा कर अगली रणनीति बनाई जाएगी। संकेत मिल रहे हैं कि वे निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय ले सकते हैं।