थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 27 2025
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। शनिवार को आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से मां थावे भवानी के चोरी हुए सोने के मुकुट के कई हिस्से बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने थावे थाना क्षेत्र के रिकी टोला इलाके में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी इजमामूल आलम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मां दुर्गा के मुकुट के महत्वपूर्ण हिस्सों के अलावा घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में शामिल पूरे गिरोह और आभूषणों की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के अनुसार, मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी की पहचान हुई थी, जिससे मामले को सुलझाने में अहम सुराग मिला।

पुलिस के मुताबिक, घायल आरोपी मोतिहारी का निवासी है और हाल के दिनों में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि चोरी के आभूषण किसे सौंपे गए और शेष जेवरात कहां छिपाए गए हैं। इन जानकारियों के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे चोरी कांड का पूर्ण रूप से खुलासा कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी दीपक राय को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।