मुख्यमंत्री के समस्तीपुर दौरे के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर करेंगे विरोध

  • Post By Admin on Jan 09 2025
मुख्यमंत्री के समस्तीपुर दौरे के दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर करेंगे विरोध

समस्तीपुर : जन सुराज पार्टी ने बुधवार को समस्तीपुर जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह घोषणा की कि पार्टी छात्रों के अधिकारों के लिए राज्यभर में धरना प्रदर्शन और अनशन जारी रखेगी। जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह ने इस दौरान कहा कि पार्टी अब प्रखंड से लेकर राज्य मुख्यालय तक आंदोलन को और तेज करेगी, ताकि छात्रों को उनके हक मिल सके।

उन्होंने कहा, “पटना में हमारे पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ सत्ता और प्रशासन के अधिकारियों ने जिस तरह से व्यवहार किया, वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है।” चंद्रमणि सिंह ने यह भी बताया कि प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह कर रहे थे और उनका अनशन बीमारी के बावजूद अब भी जारी है।

महिला विंग की अध्यक्ष रिंकी पासवान का बयान

जन सुराज पार्टी की महिला विंग की जिला अध्यक्ष रिंकी पासवान ने कहा कि प्रशांत किशोर ने केवल बीपीएससी के अधिकारियों से बातचीत का आग्रह किया था, ताकि छात्रों की समस्याएं सुनवाई जा सकें, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानी गई। उन्होंने कहा, “हमारा स्पष्ट कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा को रद्द किया जाए और जब तक नई परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जाती, तब तक जन सुराज पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।”

राज कपूर सिंह ने उठाए सवाल

संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता राज कपूर सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी महात्मा गांधी के विचारों और शांतिपूर्ण आंदोलनों में विश्वास करती है। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर का अनशन शांतिपूर्ण था, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया और अनशन को जबरन खत्म करवाने का प्रयास किया। सुबह 4 बजे उन्हें अनशन स्थल से उठाया गया। इसके विरोध में पार्टी ने पूरे बिहार में आंदोलन तेज कर दिया है।”

13 जनवरी को मुख्यमंत्री का विरोध

पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम रजा ने आगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर दौरे के दौरान उनके विरोध की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे। यह विरोध सरकार की बेरुखी और छात्रों के प्रति अनदेखी के खिलाफ होगा।

पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति

इस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के जिला संयोजक निरंजन ठाकुर, प्रदेश कमेटी के सदस्य रामबालक पासवान, गोविंद कुमार, मनीष भारती, महेश ठाकुर, अमरेंद्र कुमार और विजय वात्सायन सहित कई नेता भी उपस्थित थे।