विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी की बैठक, प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया हुई तेज
- Post By Admin on Oct 03 2025

मुजफ्फरपुर : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जन सुराज पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रत्याशी चयन को लेकर राज्यभर में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को औराई विधानसभा में पार्टी के सभी संस्थापक व प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की कार्यवाही राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई।
बैठक में विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी को लेकर पक्ष रखा। उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षकों को सौंपी। इन लिफाफों के आधार पर पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला प्रभारी बिपिन चौधरी, संगठन महासचिव सुदर्शन मिश्रा समेत जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक और संबंधित प्रखंड अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे।
जन सुराज पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए तीन-स्तरीय प्रक्रिया अपनाई है। पहले जिला और प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों की राय ली गई, अब विधानसभा स्तर पर संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से सुझाव लेकर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार की सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जाएगा।