गायघाट विधानसभा में जन सुराज पार्टी की बैठक, प्रत्याशी चयन को लेकर सदस्यों ने दी अपनी राय

  • Post By Admin on Oct 06 2025
गायघाट विधानसभा में जन सुराज पार्टी की बैठक, प्रत्याशी चयन को लेकर सदस्यों ने दी अपनी राय

मुजफ्फरपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को गायघाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के संस्थापक, प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में विस्तार से अपनी बातें रखीं। उन्होंने संगठन के समक्ष अपनी योजनाएँ और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं को साझा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला प्रभारी बिपिन चौधरी, जिला संगठन महामंत्री सुदर्शन मिश्रा, जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपनी राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपी, ताकि निष्पक्ष रूप से रिपोर्ट तैयार की जा सके। पार्टी की ओर से बताया गया कि राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक इन रायों के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे, जिसके बाद अंतिम प्रत्याशी सूची तय की जाएगी। जन सुराज पार्टी के सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार की सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले दो चरणों में संगठन के पदाधिकारियों से राय ली जा चुकी है, और अब तीसरे चरण में विधानसभा स्तर पर सदस्यों की राय एकत्र की जा रही है।

पार्टी नेतृत्व का कहना है कि जन सुराज की राजनीति पारदर्शिता, जनसरोकार और संगठन की राय पर आधारित है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी चयन की यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से की जा रही है।