इंसाफ मंच ने कृष्णा अलावरू से की मुस्लिम आबादी को राजनीतिक हिस्सेदारी देने की मांग
- Post By Admin on Mar 11 2025

मुजफ्फरपुर : इंसाफ मंच की एक टीम ने पटना के सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू और कांग्रेस महासचिव कन्हैया कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम समुदाय की राजनीतिक भागीदारी और उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इंसाफ मंच ने बिहार की मुस्लिम आबादी के लिए उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग उठाई और जातीय जनगणना के आधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी में सुधार की आवश्यकता जताई।
इंसाफ मंच के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष फहद जमा के नेतृत्व में टीम में अकबर आज़म सिद्दीकी, सफीकुर रहमान और मोहम्मद आरिफ शामिल थे। फहद जमा ने कहा कि बिहार में मुस्लिम आबादी 17.67% है, जो वोटिंग पद्धति में सबसे बड़े हिस्से के रूप में सामने आती है, लेकिन इस आबादी को राजनीतिक रूप से उपेक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जब तक इस समुदाय को आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी, तब तक उनके सवालों पर कोई ध्यान नहीं देगा।”
फहद जमा ने बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर भी सवाल उठाया, जिसमें 17.67% मुस्लिम आबादी के लिए केवल 0.27% हिस्सा आवंटित किया गया है। इसे उन्होंने एक बड़ी नाइंसाफी बताया और कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समुदाय को भाजपा का डर दिखाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि इंसाफ मंच यह मानता है कि अगर इन मुद्दों पर आवाज नहीं उठाई जाएगी, तो कोई ठोस योजनाएं भी लागू नहीं हो सकेंगी।
इंसाफ मंच ने कांग्रेस से यह उम्मीद जताई कि आगामी चुनावों में मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनकी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू और कन्हैया कुमार ने इंसाफ मंच की चिंता को समझते हुए उनका स्वागत किया और भविष्य में इन मुद्दों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।